Colonel Harland Sanders, KFC (Kentucky Fried Chicken) के founder का नाम बहुत कम ही लोग जानते होंगे। कर्नल सैंडर्स का अपना छोटा सा Business था जिससे इनकी रोजी-रोटी चलती थी, लेकिन वहां पर एक highway बनने के कारण इनका business बन्द हो गया। कुछ ही दिनों में इनकी पूँजी भी खत्म हो गयी और खाने के भी लाले पड़ गये। अब उनकी उम्र भी लगभग 65 वर्ष हो चुकी थी और हाल यह था कि खोने के लिए अब उनके पास में कुछ भी नहीं बचा था।
Success Story of KFC Owner in Hindi
Colonel Harland Sanders को chicken बनाना बहुत पसंद था और उनको अपने चिकन प्रयोग पर बहुत भरोसा था, वो मसाले और प्रेसर कुकर लेकर अपनी चिकन बनाने का प्रयोग की मार्केटिंग करने निकल पड़े। उन्होंने अलग-अलग रेस्टोरेंट से मिलना शुरू किया। समय ने फिर भी उनका साथ नहीं दिया, एक-एक करके सभी रेस्टोरेंट मालिक उन्हें रिजेक्ट करते गये।
लेकिन कर्नल सैंडर्स ने भी हार नहीं मानी, वह लगातार अपने कार्य में लगे रहे, सीखते रहे और कोशिश करते रहे। आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि वह 1009 बार Interview में असफल रहे और एक हजार नौ (1009) लोगों ने उनको रिजेक्ट कर दिया। आखिर अंत में उनको सफलता मिल ही गई। जी हाँ आपने सही पढ़ा है, एक हजार नौ बार रिजेक्ट होने के बाद, व एक हजार नौ बार ना सुनने के बाद उनको उनकी पहली हाँ मिली।
सोचो 65 साल की उम्र में, एक ऐसी उम्र जब लोग रिटायर हो जाते हैं, ऐसी उम्र जब लोग दुबारा उठने से हार मान लेते हैं। उस उम्र में उन्होंने अपने चिकन प्रयोग के साथ एक ऐसा बिज़नस खड़ा कर दिया जो आज 120 देशों में है, 18000 से ज्यादा KFC के रेस्टोरेंट्स (Restaurants) हैं, और आज $6.8 बिलियन से ज्यादा उनका एक साल की कमाई है।
दोस्तों इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है, लेकिन लोग फिर भी अपने इरादे तोड़ देते हैं। कोई भी कार्य अगर सच्चे दिल से, ईमानदारी, मेहनत और लगन से किया जाय तो उसमे एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। संत कबीरदास जी ने सही ही लिखा है:-
“करत–करत अभ्यास से, जड़मति होत सुजान।
रसरी आवत–जात ते, सिल पर परत निशान।।”
जैसा कि कर्नल सैंडर्स की कहानी आपने पढ़ी, हम इस नतीजे पर पहुँचते हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति लगातार प्रयास करता रहे तो एक दिन सफल अवश्य होगा।
“Practice makes a man perfect.”
दोस्तों यह story बहुत ही Motivational और हमारी young generation के लिए बहुत ही Inspirational story है। आज chicken खाने वाले लोग बड़े चाव से KFC (Kentucky Fried Chicken) में जाकर चिकेन खाते है वो Colonel Harland Sanders की ही देन है। यहाँ बात केवल chicken की ही नहीं है अपितु कोई भी कार्य जो मेहनत और लगन से किया जाये, एक दिन सफलता जरूर मिलती है, अगर कोई हार मानकर न बैठ जाये तो।
कर्नल सैंडर्स के इस प्रयास ने KFC के रूप में अपने outlets अनेकों देशों में फैलाया है। आज सम्पूर्ण विश्व में KFC के 118 से अधिक रेस्टॉरेंट विभिन्न देशों में है। अपनी लगन और मेहनत के दम पर 88 साल की उम्र में वह करोड़पति बन गए थे। सन 1980 में 90 वर्ष की आयु में निमोनिया के कारण कर्नल सैंडर्स की मृत्यु हो गई। उनका कहना था कि वह सब कुछ करने की कोशिश करें जो आपके द्वारा संभव हो और किसी भी कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। उनका मानना था, कि जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा “हर एक को यह याद रखना चाहिए कि, हर विफलता कुछ बेहतर करने के लिए एक नया कदम हो सकती है।”
दोस्तों यदि यह स्टोरी आपको अच्छी लगी हो और इसे पढ़कर आप थोड़ा भी motivate होते हैं तो अपने Comments जरूर शेयर कीजिये और इसे अन्य लोगों तक जरूर पहुँचाइये। आपके एक Share से शायद किसी की life संवर जाये।