About Us
Soch Aapki के मध्यम से मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरा बचपन गांवों मे गुजरा जहाँ ना तो Electricity ना Television और ना ही कोई बेसिक सुविधाएँ उपलब्ध थी। लेकिन अब कुछ हद तक हमारे देश में भी गाँवों की दशा मे सुधार आया है और गाँवों मे भी लोग internet से जुड़ गये हैं। लेकिन आज भी लोग अपनी प्रतिभाएँ और विचार लोगों तक नही पहुचा पा रहे हैं।
Soch Aapki के मध्यम से हम ग्रामीणों के मन मे छिपी हुई प्रतिभाओं को लोगो के बीच लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक ऐसा ब्लॉग है जिसके मध्यम से लोग महापुरूसों के कहे हुए कथन, Self Improvement, प्रेरक कहानियां, जोक्स और कैरियर संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
मैने यह ब्लॉग हिन्दी मे लिखा है क्योंकि मेरे हिसाब से देश मे केवल 30% लोग ही लोग ही English बोल या समझ सकते है जबकि 70% लोगों के English बोलने या समझने मे दिक्कत आती है। लेकिन आप लोग अपने लेख हिन्दी और English दोनो मे भेज सकते है।
आशा करता हूँ कि आप लोग मेरे इस अभियान के साथ शामिल होकर लोगों कि मदद करने मे मेरा सहयोग करेंगे। यदि आपको कोई लेख या खबर इस ब्लॉग मे प्रकाशित करवाना है तो हमे इस ईमेल के द्वारा भेजे (Email ID: sochapki@gmail.com). हम आपके द्वारा send किया हुआ लेख फ्री ऑफ कॉस्ट इस ब्लॉग मे आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे।