विंस्टन चर्चिल के अनमोल विचार | Famous Quotes of Winston Churchill in Hindi

Winston Churchill Thoughts / Quotes
नाम विंस्टन चर्चिल / Winston Leonard Spencer-Churchill
जन्म 30 November 1874 Blenheim Palace, Woodstock, Oxfordshire, England, UK
मृत्यु 24 January 1965(1965-01-24) (aged 90)28 Hyde Park Gate, London, England
व्यवसाय Member of Parliament, statesman, soldier, journalist, historian, author, painter
उपलब्धियाँ द्वितीय विश्वयुद्ध, 1940-1945 के समय इंगलैंड के प्रधानमंत्री. विश्वयुद्ध से पहले वे गृहमंत्रालय में व्यापार बोर्ड के अध्यक्ष रहे। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वे लॉर्ड ऑफ एडमिरिल्टी बने रहे।

 

विंस्टन चर्चिल के कथन | Winston Churchill Quotes in Hindi/English

कथन १ : एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है, एक आशावादी को हर कठिनाई में अवसर दिखाई देता है।

Quote 1 : A pessimist sees the difficulty in every opportunity; an optimist sees the opportunity in every difficulty.

कथन २ : युद्ध में आप एक ही बार मारे जा सकते हैं, लेकिन राजनीति में कई बार।

Quote 2 : In war, you can only be killed once, but in politics, many times.

कथन ३ : साहस मानवीय गुणों में प्रमुख है, क्योंकि ये वो गुण है जो बाकी सभी गुणों की गारंटी देता है।

Quote 3 : Courage is rightly esteemed the first of human qualities… because it is the quality which guarantees all others.

कथन ४ : सभी के दिन आते हैं और कुछ दिन औरों से ज्यादा लम्बे होते हैं।

Quote 4 : Everyone has his day and some days last longer than others.

कथन ५ : नजरिया एक छोटी सी चीज होती है जो बड़ा फ़रक डालती है।

Quote 5 : Attitude is a little thing that makes a big difference.

कथन ६ : कट्टरपंथी वो होता है जो अपना दिमाग तो बदल नहीं सकता और विषय वो बदलता नहीं है।

Quote 6 : A fanatic is one who can’t change his mind and won’t change the subject.

कथन ७ : बार-बार असफल होने पर भी उत्साह ना खोने में ही सफलता है।

Quote 7 : Success consists of going from failure to failure without loss of enthusiasm.

कथन ८ : एक राजनीतिज्ञ में ये क़ाबिलियत होनी चाहिए कि वह पहले से बता सके कि कल, अगले हफ्ते, अगले महीने, और अगले साल क्या होने वाला है। और उसमे ये क्षमता होनी चाहिए की बाद में वह बता सके कि ऐसा क्यों नहीं हुआ।

Quote 8 : A politician needs the ability to foretell what is going to happen tomorrow, next week, next month, and next year. And to have the ability afterwards to explain why it didn’t happen.

कथन ९ : एक युद्धबंदी वह व्यक्ति होता है जो तुम्हे मारना चाहता है, पर मार नहीं पाता, और फिर तुमसे कहता है कि उसे मत मारो।

Quote 9 : A prisoner of war is a man who tries to kill you and fails, and then asks you not to kill him.

कथन १० : मज़ाक एक बहुत ही गंभीर चीज होती है।

Quote 10 : A joke is a very serious thing.

कथन ११ : सभी महान चीजें सरल होती हैं, और कइयों को एक शब्द में व्यक्त किया जा सकता है: स्वतंत्रता, न्याय, सम्मान, कर्तव्य, दया, आशा।

Quote 11 : All the great things are simple, and many can be expressed in a single word: freedom, justice, honor, duty, mercy, hope.

कथन १२ : दिक्कतों से पार पाना अवसरों को जीतना है।

Quote 12 : Difficulties mastered are opportunities won.

कथन १३ : अपने शब्द वापस लेने से मुझे कभी बदहज़मी नहीं हुई।

Quote 13 : Eating words has never given me indigestion.

कथन १४ : खड़े होकर बोलने के लिए साहस चाहिए होता है, बैठ कर सुनने के लिए भी साहस चाहिए होता है।

Quote 14 : Courage is what it takes to stand up and speak; courage is also what it takes to sit down and listen.

कथन १५ : कभी – कभार ही एक ही आदमी, महान और अच्छा होता है।

Quote 15 : Great and good are seldom the same man.

कथन १६ : स्वस्थ्य नागरिक किसी देश के लिए सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं।

Quote 16 : Healthy citizens are the greatest asset any country can have.

कथन १७ : इतिहास जीतने वालों द्वारा लिखा जाता है।

Quote 17 : History is written by the victors.

कथन १८ : मैं हमेशा पहले से भविष्यवाणी करने से बचता हूँ, क्योंकि घटना घट जाने के बाद भविष्यवाणी करना काफी बेहतर होता है।

Quote 18 : I always avoid prophesying beforehand, because it is a much better policy to prophesy after the event has already taken place.

कथन १९ : मैं हमेशा सीखने के लिए तैयार हूँ, पर मैं हमेशा सीखाया जाना पसंद नहीं करता।

Quote 19 : I am always ready to learn although I do not always like being taught.

कथन २० : मैं उस आदमी को पसंद करता हूँ जो झगड़ते वक़्त मुस्कुराता है।

Quote 20 : I like a man who grins when he fights.

कथन २१ : आपके दुश्मन हैं ? अच्छा है। इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में कभी किसी चीज के लिए खड़े हुए होंगे।

Quote 21 : You have enemies? Good. That means you’ve stood up for something, sometime in your life.

कथन २२ : मैं कभी कारवाई के बारे में चिंता नहीं करता हूँ, पर निष्क्रियता के बारे में करता हूँ।

Quote 22 : I never worry about action, but only inaction.

कथन २३ : मैं बस अचानक दी जाने वाली टिपण्णी के लिए तैयारी कर रहा हूँ।

Quote 23 : I’m just preparing my impromptu remarks.

कथन २४ : यदि हम भूत और भविष्य के विवाद में फंसते हैं तो हम पायेंगे कि हमने भविष्य खो दिया है।

Quote 24 : If we open a quarrel between past and present, we shall find that we have lost the future.

कथन २५ : यदि आप नरक से गुज़र रहे हों तो चलते जाइये।

Quote 25 : If you’re going through hell, keep going.

कथन २६ : लोकतंत्र सरकार का सबसे खराब रूप है सिवाय उन सरकारों के जिन्हें इससे पहले आजमाया जा चुका है।

Quote 26 : Democracy is the worst form of government, except for all those other forms that have been tried already.

कथन २७ : बहुत आगे देखना एक गलती है। एक वक़्त में किस्मत की जंजीर की एक ही कड़ी संभाली जा सकती है।

Quote 27 : It is a mistake to look too far ahead. Only one link of the chain of destiny can be handled at a time.

कथन २८ : पतंगें हवा के विपरीत सबसे अधिक ऊँचाई छूती हैं – उसके साथ नहीं।

Quote 28 : Kites rise highest against the wind – not with it.

कथन २९ : कभी नहीं, कभी नहीं, कभी हार नहीं मानो।

Quote 29 : Never, never, never give up.

कथन ३० : कोई अपराध इतना बड़ा नहीं है जितना की श्रेष्ठ बनने कि धृष्टता करना।

Quote 30 : No crime is so great as daring to excel.

कथन ३१ : अभी ये अंत नहीं है। यहाँ तक की ये अंत की शुरआत भी नहीं है, बल्कि शायद ये शुरआत का अंत है।

Quote 31 : Now this is not the end. It is not even the beginning of the end. But it is, perhaps, the end of the beginning.

कथन ३२ : इतिहास पढ़िए, इतिहास पढ़िए। इतिहास में ही राज्य चलाने के सारे रहस्य छिपे हैं।

Quote 32 : Study history, study history. In history lies all the secrets of statecraft.

कथन ३३ : जब आपको किसी को मारना ही है, तो विनम्र होने में क्या जाता है।

Quote 33 : When you have to kill a man, it costs nothing to be polite.

कथन ३४ : सफलता अंत नहीं है, असफलता घातक नहीं है : लगे रहने का साहस ही मायने रखता है।

Quote 34 : Success is not final, failure is not fatal: it is the courage to continue that counts.

कथन ३५ : पूंजीवाद की बुराई है, अच्छी चीजों का बराबर से ना बंटना, समाजवाद की अच्छाई है, बुरी चीजों का बराबर से बंटना।

Quote 35 : The inherent vice of capitalism is the unequal sharing of blessings; the inherent virtue of socialism is the equal sharing of miseries.

कथन ३६ : महानता का मूल्य जिम्मेदारी है।

Quote 36 : The price of greatness is responsibility.

कथन ३७ : ऐसी दो चीजें हैं जो रात के खाने के बाद भाषण देने से अधिक कठिन हैं : कोई ऐसी दीवार चढ़ना जो आपकी ओर झूकी हो और किसी ऐसी लड़की को चूमना जो आपसे दूर झूकी हो।

Quote 37 : There are two things that are more difficult than making an after-dinner speech: climbing a wall which is leaning toward you and kissing a girl who is leaning away from you.

कथन ३८ : पब्लिक ओपिनियन जैसी कोई चीज नहीं होती, केवल पब्लिश्ड ओपिनियन होते हैं।

Quote 38 : There is no such thing as public opinion. There is only published opinion.

कथन ३९ : हम अनकहे शब्दों के मालिक हैं, पर जिन शब्दों को हम मुंह से निकलने देते हैं उनके ग़ुलाम।

Quote 39 : We are masters of the unsaid words, but slaves of those we let slip out.

कथन ४० : हमें जो मिलता है उससे हम जीवन चलाते हैं, पर हम जो देते हैं उससे हम जीवन बनाते हैं।

Quote 40: We make a living by what we get, but we make a life by what we give.

कथन ४१ : हमें दया दिखानी चाहिए, पर माँगना नहीं चाहिए।

Quote 41: We shall show mercy, but we shall not ask for it.

कथन ४२ : युद्ध मुख्य रूप से भूलों की एक सूची है।

Quote 42: War is mainly a catalogue of blunders.

Related Post

Leave a Reply