ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पर निबंध | Importance of Online Education in Hindi

online shiksha ka mahatva

दोस्तों, शिक्षा सामान्य ज्ञान देने या लेने, तर्क-वितर्क और निर्णय लेने की शक्ति को विकसित करने तथा आम तौर पर परिपक्व जीवन के लिए स्वयं को या दूसरों को बौद्धिक रूप से तैयार करने का कार्य या प्रक्रिया है। यह किसी उद्देश्य के लिए विशेष ज्ञान या कौशल प्रदान करने या प्राप्त करने की प्रक्रिया है। पुराने समय में शिक्षा गुरुकुलों व स्कूलों में ही संभव हुआ करती थी। परन्तु अब इसे प्राप्त करने के बहुत सारे ऑनलाइन साधन हो चुके हैं, जिससे काफी हद तक घर पर बैठकर भी शिक्षा को ग्रहण किया जा सकता है।

कई सारे लोग ऐसे हैं जो आज भी अपने बच्चों को स्कूल की क्लासरूम में बिठा कर ही शिक्षा ग्रहण कराने में ज्यादा विश्वास करते हैं। लेकिन विगत कुछ वर्षों से हमारे देश में ऑनलाइन शिक्षा भी काफी लोकप्रिय हुई है। कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण पूरे देश में हुए लॉकडाउन की वजह से जब सारे शिक्षण संस्थाएं बंद हो गई। ऐसी स्थिति मे बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा का मजबूत सहारा लेना पड़ा। जो कि कुछ बच्चों के लिए सही है वहीं कुछ के लिए खतरनाक भी हो गया है, जिसमें उनको आँखो व स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पडा। ऐसे में लगभग सभी स्कूलों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है जिसके कारण कहीं न कहीं उनकी पढ़ाई का फायदा हो रहा है। और परिणामतः आज देश के अधिकतर विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से जुड़कर काफी खुश भी हैं तथा कुछ नाखुश भी, क्योंकि उनको कहीं न कहीं स्कूल की कमी खल रही है।

ऑनलाइन शिक्षा क्या है | What is Online Education in Hindi

ऑनलाइन शिक्षा, यह आज की आधुनिक शिक्षा का एक ऐसा माध्यम है जिसमें शिक्षक और बच्चे स्कूल की एक क्लास रूम में बैठकर ब्लैक बोर्ड के माध्यम से पढ़ने के बजाय वे अपने विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से जुड़ कर अपने-अपने घर पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन ऑनलाइन शिक्षा लेने के लिए बच्चे के पास है एक कंप्यूटर या एक लैपटॉप या स्मार्ट फोन इनमें से कोई एक और इसके साथ-साथ एक इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

अच्छी शिक्षा हासिल करके ही विद्यार्थी जीवन के अच्छे एवं सुरक्षित भविष्य की नींव डाली जा सकती है। इसीलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने सुरक्षित भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा लेना अनिवार्य है। और ऑनलाइन शिक्षा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ऑनलाइन शिक्षा से कई फायदे हैं।

इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा घर बैठे-बैठे आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए यह जरूरी नहीं की वे केवल क्षेत्रीय शिक्षा प्राप्त करें। इसके जरिये वे देश व विदेश के अन्य किसी कोने से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी विद्यार्थी अपने शिक्षा व स्कूल के अलावा भी अन्य शिक्षण संस्थानों जैसे कौचिग, काॅलेज इत्यादि से भी शिक्षा प्राप्त कर सकता है। ऑनलाइन शिक्षा में यह सबसे बडा फायदा है की विद्यार्थी Online क्लासेज को दोबारा से देख सकता है, दोबारा सुन सकता है जिससे की उसके शिक्षा पर कोई असर न पड़े।

अगर किसी विद्यार्थी को कोई भी टाॅपिक समझने में समस्या आ रही है तो उस स्थिति में वह उस टाॅपिक से संबंधित प्रश्न वापस पूछ सकता है। ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से न केवल कॉलेज से पढना बल्कि इसके माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाइन पढ सकता है जैसे कोई विद्यार्थी अगर विदेश के किसी भी काॅलेज या संस्थान से कोचिंग लेना चाहता है तो वहां से भी ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा की वजह से समय और पैसे दोनों की बचत होती है।

ऑनलाइन शिक्षा से हानि | Loss from online education in Hindi

कोरोना जैसी इस महामारी के समय नें ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को काफी बढ़ा दिया है। और इससे काफी बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन इस ऑनलाइन शिक्षा के लिए विद्यार्थियों के पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है, जो कि एक मध्यमवर्गीय परिवार शायद नहीं अफोर्ड पाता है।

हमारे देश में ज्यादातर बच्चे ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं और उनके पास दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी पैसे नहीं होते। ऐसे में ये विद्यार्थी कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन कहां से लाएंगे। उन गरीब बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा काफी मुश्किल हो जाती है। ऐसी अवस्था में वे बच्चे पढ़ाई से भी वंचित रह जाते हैं और ऑनलाइन पढ़ने वाले बच्चों की भी बराबरी नहीं कर पाते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ | Benefits of online education in Hindi

  • इस शिक्षा की पद्धति से बालक अपने घर में बैठे अपने किसी भी देश विदेश के किसी भी संस्थान से शिक्षा अर्जित कर सकता है।
  • शिक्षा के लिए जाने के जो पैसे व समय का नुकसान होता है वह भी कम होगा।
  • ऑनलाईन शिक्षा से एक फायदा यह भी है कि इससे छात्र पूर्व में देखे गये विडियो को पुनः देख सकते हैं, वहीं उनके बार-बार देखने की भी सुविधा कुछ संस्थान देते हैं।
  • वर्चुअल क्लास के दौरान छात्र अपनी आशंकाओं को शिक्षक से पूछ कर दूर कर सकता है और उन पर प्रश्न भी कर सकता है।
  • स्कूल काॅलेज के अलावा कोई विद्यार्थी और अन्य प्रकार की भी शिक्षा ले सकता है जैसे संगीत शिक्षा, कम्प्यूटर शिक्षा इत्यादि।
  • ऑनलाइन शिक्षा से आप किसी भी विषय में किसी भी प्रकार के टाॅपिक को समझ सकते हैं और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिससे कि पढाई के बारे में अपने ज्ञान की बढ़ोतरी कर सकते हैं।

आज के समय में ऑनलाइन शिक्षा का दायरा काफी बढ गया है जिस वजह से कई तरह के कार्यो को ऑनलाइन करना काफी आसान हो गया है। कहते हैं न कि “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है“, जैसे कोरोना की वजह से यह विश्व बीमार हुआ उसके दौरान ही ऑनलाइन शिक्षा को काफी बढावा मिला है। ऑनलाइन शिक्षा को बढावा दिया जाना चाहिए, परन्तु इससे जो नुकसान है उनके बारे में भी सरकार को फैसला लेना चाहिए जो की आवश्यक है।

उपंसहार

ऑनलाइन शिक्षा , यह आधुनिक शिक्षा का एक ऐसा माध्यम है जिसमें शिक्षक और बच्चे स्कूल की एक क्लास रूम में बैठकर ब्लैक बोर्ड के माध्यम से पढ़ने के बजाय वे अपने विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से जुड़ कर अपने घर बैठे-बैठे पढ़ाई करते हैं। ऑनलाइन शिक्षा को बढावा दिया जाना सही है, इससे कुछ नुकसान है तो कुछ फायदे भी है जिससे लड़कों के स्वास्थ्य मे कई तरह के नुकसानों को देखा जाता है। ऑनलाइन शिक्षा को बढाना सही है परन्तु इसके लिए कुछ पैमाने निश्चित करने की आवश्यकता है जिससे की विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखा जा सके।

Related Post

Leave a Reply