दिल्ली मुख्यमंत्री फ्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है और इसमें कैसे आवेदन करें? Delhi CM Free Tirth Yatra Yojana

Delhi CM Free Tirth Yatra Yojana

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, जैसे-जैसे मनुष्य की उम्र बढ़ती है और बुढ़ापा आता है तो उसे धार्मिक स्थलों पर जाने की जिज्ञासा जागृत होने लगती है। ऐसे में सभी बुजुर्ग व्यक्तियों आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं होती है, कि वह खुद अपने तीर्थ यात्रा का खर्चा उठा सके। ऐसे में दिल्ली राज्य सरकार ने अपने प्रदेश में रहने वाले बुजुर्गों को दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का सौगात दिया है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार बुजुर्ग लोगों को निशुल्क तीर्थ यात्रा मुहैया करवाएगी। आइए आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे करें? इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं।

दिल्ली फ्री तीर्थ यात्रा योजना की लॉन्च डिटेल

योजना का नाम मुख्यमंत्री दिल्ली मुफ़्त तीर्थ यात्रा योजना
घोषणा दिल्ल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा
लांच तिथि जनवरी, 2018
लक्ष्य वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाना
क्रियान्वयन अगस्त, 2018
यात्रा की शुरुवात 4 सितंबर
ऑनलाइन पोर्टल edistrict.delhigovt.nic.in

दिल्ली फ्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत दिल्ली राज्य के मूलनिवासी बुजुर्ग व्यक्तियों को जो आर्थिक स्थिति से कमजोर हैं और तीर्थ यात्रा करने की मनोकामना रखते हैं, उनके लिए सरकार ने यह योजना लॉन्च की है। इस योजना में 60 वर्ष या इसके अधिक उम्र वाले बुजुर्ग व्यक्ति अपना आवेदन दे सकते हैं। सरकार इस योजना में बुजुर्ग व्यक्तियों को यात्रा की पूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी और साथ ही में सुबह का खाना, लंच और रात का खाना भी निशुल्क मुहैया करवाएगी। यात्रा में रेल या बस जो भी आवश्यक होगी, वह वातानुकूलित होगी, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। अन्य सभी सुविधाओं के साथ मेडिकल स्टाफ भी यात्रियों के साथ जाएंगे। दिल्ली राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 77 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा की सुविधा मुहैया करवाने का लक्ष्य बना चुकी है। अगर कोई बुजुर्ग यात्री अपने साथ यात्रा में अटेंडेंट ले जाना चाहता है, तो वह 21 वर्ष से अधिक के किसी भी परिवार के सदस्य को अपने अटेंडेंट के रूप में ले जा सकता है। सरकार अटेंडेंट का भी पूरा खर्चा निर्वहन करेगी।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में ट्रैवल पैकेज की जानकारी

सीरियल नंबर मार्ग अवधि
1. दिल्ली–वैष्णो देवी–जम्मू–दिल्ली 5 दिन
2. दिल्ली –हरिद्वारऋषिकेशनीलकंठ– दिल्ली 4 दिन
3. दिल्ली –अमृतसर– वाघा बॉर्डर– आनंदपुर साहिब– दिल्ली 5 दिन
4. दिल्ली– अजमेर– पुष्कर– दिल्ली 4 दिन
5. दिल्ली–मथुरा– वृंदावन– आगरा– फतेहपुर सिकरी– दिल्ली 4 दिन

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में तीर्थ यात्रा स्थल की जानकारी

  • दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
  • दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
  • दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
  • दिल्ली-अमृतसर- बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
  • दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में पात्रता की जानकारी

दिल्ली राज्य सरकार ने तीर्थ यात्रा को सुगम बनाने के लिए और यात्रियों की चयनित प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता मापदंड सुरक्षित किया है और इसकी जानकारी इस प्रकार से नीचे दी गई है।

  • बुजुर्ग व्यक्ति दिल्ली का निवासी होना चाहिए।
  • बुजुर्ग की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • किसी सरकारी सेवा या स्वयं के बिजनेस का कार्यकर्त्ता न रहा हो।
  • बुजुर्ग की आय रूपए 3 लाख वार्षिक से कम होना चाहिए।
  • हर साल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चयनित 1100 बुजुर्ग इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए पात्र होंगे।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

दिल्ली सरकार के इस लाभकारी योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और उसकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पहचान पत्र

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

बुजुर्गों के लिए शुरू की गई इस लाभकारी योजना में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम कुछ चरण का इस्तेमाल करना होगा और नीचे आवेदन करने से संबंधित आपको विस्तार से जानकारी बताई गई है।

  • दिल्ली फ्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://delhi.gov.in/ पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दिल्ली फ्री तीर्थ यात्रा योजना पर आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा और आपको इस आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही जानकारियों को आप को एक-एक करके बड़े ही ध्यान पूर्वक भरना है।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी जा रही जानकारियों को ध्यान पूर्वक से भरने के पश्चात आपको यहां पर आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा।
  • अब एक बार अपने आवेदन फॉर्म की पूरी जानकारी को चेक करें और फिर इसे आधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट कर दे।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद एक बार इसकी जानकारी संबंधित विभाग द्वारा वेरीफाई कर दी जाएगी और फिर लाभार्थी की सूची को यात्रा के लिए जारी कर दी जाएगी।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका योजना में आसानी से आवेदन पूरा हो जाता है।

आवश्यक जानकारी:-

कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से दिल्ली राज्य सरकार ने इस योजना को कुछ समय के लिए बाधित किया था और अब सरकार ने इस योजना को दोबारा से लाभार्थियों के हित के लिए प्रारंभ कर दिया है।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने आप सभी लोगों को दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे करें ? इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है। दिल्ली राज्य सरकार अपने इस लाभकारी योजना के माध्यम से दिल्ली के बुजुर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा के सपने को पूरा करना चाहती है और वह इस योजना के जरिए ऐसे लोगों की सहायता करने में भी कामयाब हो रही है। दोस्तों लेख से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related Post

Leave a Reply