#इश्क ऐसा करो कि #धड़कन में बस जाये,
#साँस भी लो तो #खुशबू उसी की आये,
#प्यार का नशा #आँखों पे छा जाये,
बात कुछ भी न हो पर #जुबाँ पे नाम उसी का आये।।

जिंदगी में कोई #प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता।
जो है पास आपके उसको #सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार #दोबारा नहीं मिलता।।

वक्त के साथ सबकुछ बदल जाता है,
हर याद धुँधली हो जाती है,
पर आपकी तस्वीर दिल में उस जगह है,
जहाँ साँसें भी इजाज़त लेकर जातीं हैं।।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
हजारों रातों में वो एक रात होती है।
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है।

जाती नहीं आँखों से सूरत आपकी,
जाती नहीं दिल से मुहब्बत आपकी,
महशूश ये होता है कि अब जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरुरत है आपकी।

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए।
करके वफ़ा वो हमें कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।।

सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने कहा ये दर्द कबूल है,
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबूल है।।

किसी न किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है।
खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।।

किसी की क्या मजाल थी,
जो हमें खरीद सकता।
हम तो खुद ही बिक गये,
खरीददार देख के।

दिल का हाल बताना नहीं आता,
हमें ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता।
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमें कोई बात करने का बहाना नहीं आता।

प्यार उसे नहीं कहते जो सारी दुनियाँ को दिखाया जाये !
सच्चा प्यार वो होता है जिसे सच्चे दिल से निभाया जाये !!

हर कदम हर पल हम आपके साथ हैं,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं।
जिंदगी में हम कभी आपके हों या न हों,
लेकिन हमें आपकी कमी का हर पल एहसास है।।

नजरें कर्म मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी इश्क में मैं बागी हो जाऊँ।
मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम,
कि मैं इस जहर की आदी हो जाऊँ।।

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नहीं तेरी जुदाई से ज्यादा।
चाहे तो हमें आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।।

इश्क कहता है इश्कबाजी कर,
अकल कहती है खुदा राजी कर।
इश्क करता है बात कायदे की,
अकल करती है बात फायदे की।।

जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नहीं चलता कब दिन कब रात होती है।
मोहब्बत सूरत से नहीं होती,
मोहब्बत तो दिल से होती है।
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,
जिनकी कद्र दिल में होती है।।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम !
रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम।
तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया,
हमें हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा था हमें मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।
पढ़ लीजिये निगाहों की किताब,
कब तक मुझे तुम लब्जो से तरासते रहोगे ?
इस नजर ने उस नजर से बात कर ली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात कर ली।
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात कर ली।।
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते हैं,
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दें,
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है।
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।।
जिन्दगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा,
मांग लो तुम जान भी, तो ग़म नहीं होगा।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है।
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।।
पलकों में कैद कुछ सपने हैं,
कुछ बेगाने हैं और कुछ अपने हैं,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी कितने अपने हैं।।
इश्क सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है।
इश्क नहीं किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।।
कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
कि आइना हम देखते हैं, नजर तुम आते हो।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं।
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी साँसों में है।।
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो?
मैं तुम्हें गले लगाऊँ और कहूँ, सब कुछ!!
लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए।
लोग कहते हैं,
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता।
पर सच तो यह है कि,
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार की नहीं करता।।
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।।
खुशबू के बिना फूल अधूरा है, चाँदनी के बिना चाँद अधूरा है।
मन के बिना इंसान अधूरा है, प्रिये तुम्हारे बिना मेरा नाम अधूरा है।।
मुझे तुमसे मोहब्बत थी मैं अब इकरार करता हूँ,
बहुत पहले जो करना था वो अब इज़हार करता हूँ।
हमें कहाँ मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है?
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई!!
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है,
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ,
मुझे हर बार होती है॥
यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले।।
किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे,
पर ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे,
वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे,
और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे।।
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी।