Happy Mothers Day Images and Quotes in Hindi

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे #आसमां कहते हैं और #जहां में जिसका अंत नहीं उसे #माँ कहते हैं।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

best lines for mother in Hindi | Mothers Day Thoughts in Hindi with Pictures
Happy Mothers Day in Hindi

सबने बताया कि आज #मां का दिन है,
कोई #बताएगा कि वो #कौन सा दिन है, जो मां के बिन है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

Mother quotes in hindi with images |  Aaj ka din Maa ke naam
Happy Mother’s Day Thoughts in Hindi

रुके तो #चांद जैसी है,
चले तो #हवाओं जैसी है,
वह माँ ही है, जो #धूप में भी #छांव जैसी है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

Mother love images with quotes | Mothers day wallpapers in Hindi
Mothers Day Shayari in Hindi

#मंजिल दूर और #सफर बहुत है,
छोटी सी #जिन्दगी की फिकर बहुत है।
मार डालती ये #दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की #दुआओं में असर बहुत है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

maa image in hindi | mother shayari image download
Happy Mothers Day Wallpaper in Hindi

जब हमें #बोलना भी नहीं आता था,
तब भी हमारी हर एक बात #समझ जाती थी #माँ।
आज जब हम बोलना #सीख गये, तो बात-बात पर बोलते हैं,
“छोड़ो आप नहीं #समझोगी माँ” !
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

maa shayari pic | happy mothers day images and quotes in hindi
Happy Mothers Day Images and Quotes in Hindi

ये कहकर #मंदिर से फल की #पोटली चुरा ली #माँ ने
तुम्हे #खिलाने वाले तो और बहुत आ जाएँगे #गोपाल
मगर मैंने ये #चोरी का पाप ना किया तो #भूख से मर जाएगा मेरा #लाल।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

Thoughts of mother in hindi | Mothers day suvichar Hindi me
Thoughts of mother in Hindi Pictures

कौन सी वो #चीज़ है जो यहाँ नहीं #मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन #माँ नहीं मिलती।
#माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो #ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो #जन्नत कहाँ नहीं मिलती?
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

maa shayari images in hindi | whatsapp dp for mother
Maa Shayari images in Hindi

बच्चों को #खिलाकर जब #सुला देती है #माँ,
तब जाकर थोडा सा #सुकून पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और #ममता क्या चीज़ है ?
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी #गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम #खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
जब #मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है #माँ।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

quotes on mother in hindi font | Mothers day emotional quotes in Hindi
Quotes on mother in Hindi font

चलती फिरती हुई #आंखों से अज़ां देखी है,
मैंने #जन्नत तो नहीं देखी है लेकिन #मां देखी है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

best shayari on mother day in hindi | meri maa dp on whatsapp and facebook
Best Shayari on mother day in Hindi

हजारों #फूल चाहिए एक #माला बनाने के लिए,
हजारों #दीपक चाहिए एक #आरती सजाने के लिए
हजारों #बूँद चाहिये #समुद्र बनाने के लिए,
पर #माँ अकेली ही काफी है,
बच्चों की #जिन्दगी को #स्वर्ग बनाने के लिए।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

mother quotes images download | pictures of mother day in hindi
Best Quotes on Mothers Day in Hindi with Images

मन की #बात जान ले जो,
आँखों से #पढ़ ले जो,
#दर्द हो या चाहे #ख़ुशी,
वो हस्ती जो #बेपनाह प्यार करे,
#माँ ही तो है जो बच्चो के लिए #जिए।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

maa ki dua pictures | Mothers Day 2020 quotes in Hindi
Mothers Day Special Images with Quotes in Hindi

#मां के बिना जिंदगी #वीरान होती है
तन्हा #सफर में हर राह #सुनसान होती है
जिंदगी में #मां का होना जरूरी है
मां की #दुआओं से ही हर #मुश्किल आसान होती है।
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।

मां की #अजमत से अच्छा #जाम क्या होगा?
मां की #खिदमत से अच्छा #काम क्या होगा?
#खुदा ने रख दी हो जिस के #कदमों में #जन्नत,
सोचो उसके सिर का #मुकाम क्या होगा?
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ।