ईद मुबारक Eid Mubarak Wishes in Hindi

ईद का त्यौहार आया है,
खुशियाँ अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनियाँ को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है।
ईद मुबारक।

Best Eid Special Sms Messages, Best Eid Wishes Sms, best wish for eid for wtspp line, Eid Hindi Sms
Eid Mubarak Wishes in Hindi

हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर आप पे खुशियों की बौछार हो जाए।
ईद मुबारक।

चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको।
ईद मुबारक।

Eid Messages, eid mubarak quotes, eid mubarak wallpaper, eid mubarak wallpapers quotes
Eid Mubarak Greeting Cards

ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन,
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन,
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।
ईद मुबारक।

कोई इतना चाहे तो हमें बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना।
ईद मुबारक।

eid mubarak wallpapers with quotes, eid quotes, Eid Quotes in Hindi, Eid Quotes Msg, Eid Shayari
Eid Mubarak Quotes 2019-2020

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाएँ।
चाँद निकल आया है, चाँद निकल आया है,
मुबारक हो चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं।
ईद मुबारक।

तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह।
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे,
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद मुबारक।

Eid Sms in Hindi, Eid Special Sms, Eid Status for Whatsapp & Facebook, Eid Status in Hindi & English
Eid Mubarak Wishes in Urdu

देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।

आगाज़ ईद है अंजाम ईद है,
सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है,
जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते,
अल्लाह की तरफ़ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक।

Eid wish for family members and friends, Eid Wishes Messages, eid-mubarak, eid-mubarak-status, eid-whatsapp-status
Eid Wishes in Hindi Shayari

तेरे कहने पे लगायी है यह मेहँदी मैंने,
ईद पर अब न तू आया तो क़यामत होगी।
ईद मुबारक।

कोई कह दे उनसे जाकर की छत पर ना जाएँ,
बेवजह शहर में ईद की तारीख बदल जाएगी।
ईद मुबारक।

full hd ramadan muabrak soch aapki, Happy Eid Message in English, Happy Eid Message in Hindi, Happy Eid Messages
Best Eid Shayari in Hindi

तुझे मेरी ना मुझे तेरी खबर जाएगी,
ईद अब के बार दबे पाँव गुजर जाएगी।
ईद मुबारक।

समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक।

Happy Eid Shayari, Happy Eid Sms in English, Happy Eid Sms in Hindi & English, Happy Eid Wishes Sms
Eid Mubarak Wallpaper With Quotation

बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताओं ईद पे तो मिलने आओगे ना।
ईद मुबारक।

इतने मजबूर थे ईद के रोज़ तक़दीर से हम,
रो पड़े मिलके गले आपकी तस्वीर से हम।
ईद मुबारक।

love sove ramzan, new love eid card, quotes about eid day for friends, ramadan mubarak baby wallpaper
Eid Mubarak FB Whatsapp Status Lines Cards

दिए जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
ईद मुबारक।

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ है हमारी।

ramadan mubarak poems, ramadan mubarak sms, ramdan images, ramdan photo, Short Best Eid Status for Whatsapp & Fb
Happy Eid Sms in Hindi

नज़र का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं,
सदा चमकता रहे ये ईद का तयौहार,
करीब रह के भी हम से जो दूर होते हैं।

उधर से चाँद तुम देखो, इधर से चाँद हम देखें,
निगाहें इस तरह टकराएं कि दो दिलों की ईद हो जाए।
ईद मुबारक।

wallpaper eid cards, wallpaper eid mubarak quotes, wallpapers-hd-allah, eid mubarak pictures, eid mubarak images for facebook
Hindi Eid Mubarak Whatsapp Status

कुछ अच्छा करना चाहता हूँ,
दूसरों का भला करना चाहता हूँ,
इस ईद पर आपसे मिलकर,
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ।

मुबारक मौका है करो खुदा की इबादत,
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत,
अदा करें हर फ़र्ज खुदा की रहमत में,
पाक दिल यूँ ही सजदा करें रमज़ान के महीने में।
ईद मुबारक।

Eid Mubarak Hindi Status for WhatsApp

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक।

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
ईद मुबारक।

हम आप की याद में उदास हैं,
बस आप से मिलने की आस हैं,
चाहे पास कितने ही क्यों न हो,
मेरे लिए तो आप ही सब से खास हैं।
ईद मुबारक।

ईद लेकर आती है ढेर सारीखुशियाँ,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक।

ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना,
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना।
जब देखें वो तुझे,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना।
ईद मुबारक।

ऐ चाँद तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना।
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।।

चाँद निकला तो मैं लोगों से लिपट लिपट कर रोया,
ग़म के आंसू थे जो खुशियों के बहाने निकले।
ईद मुबारक

बता कौन से मौसम में उम्मीद-ए-वफ़ा रखे,
तुझ को जो ईद के दिन भी हम याद नहीं आये।
ईद मुबारक।

सूरज की किरणें, तारों की बहार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
हर घड़ी हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्यौहार।
ईद मुबारक।

Eid Mubarak Wishes for Facebook in Hindi

कितनी मुश्किलों से फलक पर नज़र आता है,
ईद के चाँद का अंदाज़ तुम्हारे जैसा है।
ईद मुबारक।

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों।
ईद मुबारक।

इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो,
पहली किरण में पंछियों की चहक हो,
जब भी खोलो आप अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
ईद मुबारक।

हमने तुम्हें देखा ही नहीं तो क्या ईद मनाएं,
जिस ने तुम्हें देखा उसे ईद मुबारक।

ना हाथ दिया, न गले मिले, ना कुछ बात हुई,
अब तुम ही बताओ ऐ साजन ये क़यामत हुई कि ईद हुई।
ईद मुबारक।

साहिब-ए-अक़ल हो आप, एक मसला तो बताओं,
मैंने रुख-ए-यार नहीं देखा क्या मेरी ईद हो गई ?
ईद मुबारक।

कोई इस चाँद से तो पूँछे, उसका मजहब क्या है ?
कल ईद पे हँस रहा था, आज तीज पे मुस्करा रहा है।
ईद मुबारक।

मेरी तमन्ना तो ना थी तेरे बगैर ईद मनाने की,
मगर, मजबूर को मजबूरियां, मजबूर कर देती है।
ईद मुबारक।

ना किसी का दीदार हुआ, ना किसी के गले मिले,
कैसी खामोश ईद थी, जो आई और चली गई।
ईद मुबारक।

ईद आई तुम न आए, क्या मज़ा है ईद का।
ईद ही तो नाम है, इक दूसरे की दीद का।
ईद मुबारक।