हमारे देश में क्रिकेट सबसे पॉपुलर खेल है और देश का बच्चा – बच्चा इस खेल से वाक़िब है। आज विश्वकप Cricket का Semifinal मुकाबला India और Australia दोनों टीमो के बीच है और हम सब भारतीय ईश्वर से यही दुआ करते हैं की हमारी टीम मैच जीते। बहुत से लोग Sydney Cricket Ground, Sydney पहुंच कर भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं। लेकिन हमारे भाई “अतुल कुमार सिंह मोगरा” जी ने भारतीय टीम का हौसला बढाने के लिए कुछ पँक्तियाँ लिखी हैं:-
तुम मिल ग्यारह एक बनो
अकाट्य अटल हर एक बनो
कला-कौशल प्रखर तेज बनो
वार सटीक हथियार तेज बनो
ग्यारह पूरा हिन्दोस्तान बनो
भारत का ऊँचा सम्मान बनो
जन-मन का गुणगान बनो
विजित देश का मान बनो
राष्ट गौरव अभिमान बनो
तिरंगा देश की शान बनो
हर्षित प्रतीक्षित जीत बनो
भारत भूमि की मान बनो
लक्ष्मीबाई की हाहाकार बनो
वीर शिवाजी की तलवार बनो
महाराणा का तीक्ष्ण भाला बनो
मातृभूमि की वीर सन्तान बनो
विवेकानन्द का परम ज्ञान बनो
पुकारता समय तुम आन बनो
सारा संसार सिडनी में सिमटा है
बारम्बार जुबान विष में लिपटा है
कहते याद नही, कैसे तू पीटता है
एक जीत के लिये कैसे घिसता है
कह दो उठता है वही जो गिरता है
विजेता जो बड़े मैदान में जीतता है
सिंह दहाड वही उनके घर दो
सिडनी में मोहाली का क्षण दो
मिले हरे घावो को आज भर दो
दुश्मन को तेज शरो से भर दो
कंगारूओं को अकाट्य ज्वर दो
हाँ तुम कर सकते, तुम कर दो
विजय की ज्वाला हृदय में भर दो
तेज करो, मंद न होने पाये खर दो
उनको चुभा आज घर-नश्तर दो
भय से कापे आज वही थर-थर दो
उनकी ही भाषा में आज उत्तर दो
पराजित कर उनको प्रत्युत्तर दो
यदि गाली दे एक नही दो चार दो
जन लड़ा एकमात्र जीत का हार दो
घमंड चूर-चूर कर उनको ताड दो
धर दबोचो हर जबड़ो को फाड दो
आत्मविश्वास को दधिचिहाड दो
अभिमान वही सिडनी में गाड दो
समय का करोगे क्या सत्कार नही
अतिरिक्त जीत कुछ स्वीकार नही
शील क्षमा भारतीय संस्कृति नही
रण में न रीति-नीति हाँ प्रीत नही
विजय सा आह्लादित गीत नही
विश्वविजय सी है कोई जीत नही
पता नही आज यहा कौन टूटेगा
लक्ष्य आगे आज किससे छूटेगा
भाग्य सिडनी में किसका फूटेगा
हाँ विश्वास यही जीत जम-लूटेगा
यदि चूक गया तो सबकुछ खोएगा
सच जार-बेजार पूरा भारत रोएगा
अरबो में आशा जीत की पलती है
कर्म से सर्वोच्च खिड़की खुलती है
मर-मिटना अच्छा हार खलती है
आज क्षम्य नही एक भी गलती है
भूखा-नंगा भारत दुनिया जलती है
सर्वदा जीत ही इतिहास बदलती है ……..मोगरा
अतुल सिंह ‘मोगरा’
ग्राम-नराईचपार, पो०-नेवास, थाना-उरुवा
तह० खजनी, जिला-गोरखपुर, उ० प्र०, पिन कोड न० 273407
मो० न० 09935513623, 07376647060
भारतीय टीम का हौशला बढ़ाने के लिए “अतुल जी” ने वीर रस से भरी जो कविता लिखी है, हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।
यदि आपके पास स्वलिखित कोई अच्छे लेख, कविता, News, Inspirational Story, या अन्य जानकारी लोगों से शेयर करना चाहते है तो आप हमें “[email protected]” पर ईमेल कर सकते हैं। अगर आपका लेख हमें अच्छा लगा तो हम उसे आपकी दी हुई details के साथ Publish करेंगे।
धन्यवाद!