Benefits and Drawbacks of Antivirus in Hindi : दोस्तों आज के समय में बहुत बड़ी संख्या में लोग स्मार्टफोन और कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगे हैं, क्योंकि इनके इस्तेमाल से सभी संबंधित कार्य आसानी से और समय रहते पूरे किए जा सकते हैं। दोस्तों ऐसे डिवाइस में हम अपने सभी प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट या ऑडियो, वीडियो फोटो आदि को सुरक्षित रखते हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी ने विकास किया है, ठीक वैसे वैसे ही ऐसे चीजों की सुरक्षा पर भी बड़े-बड़े सवाल उठने लगे हैं। हमेशा इंटरनेट से जुड़े रहने की वजह से अब हमारा गैजेट या फिर डिवाइस आसानी से हैक किया जा सकता है और ऐसी समस्याएं अब ज्यादा सुनने में भी आ रही है। अपने किसी भी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए हमें एंटीवायरस की आवश्यकता पड़ती है और एंटीवायरस के माध्यम से ही हमारा कोई भी डिवाइस कभी भी वायरस अटैक के जरिए हैक नहीं किया जा सकता है। आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को एंटी वायरस क्या है (what is antivirus in Hindi 2021)? और एंटीवायरस के नुकसान एवं फायदे क्या हो सकते हैं (advantage and disadvantage of antivirus in Hindi 2021)? इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आज के इस विषय पर विस्तार से जानकारी को जानने के लिए हमारे लेख को को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।
एंटी वायरस क्या है? (What is antivirus in Hindi 2021)
Antivirus kya hai Hindi mein : दोस्तों आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल पहले का मौका पर काफी ज्यादा बढ़ चुका है और लगभग हर एक व्यक्ति अपना ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पर ही व्यतीत करता है, क्योंकि सारे काम आप ऑनलाइन हो चुके हैं और आज के समय में किसी भी प्रकार के कार्य को करने के लिए भी हमें इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है। इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ने की वजह से आज इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद है, जो केवल कंप्यूटर सिस्टम में वायरस अटैक या कंप्यूटर को हैक करने के लिए ही कार्य करती है। आज बहुत ही आसानी से आपका डाटा करप्ट या फिर हैक किया जा सकता है। कंप्यूटर सिस्टम को हैक होने से बचाने के लिए और अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस का उपयोग करना पड़ता है। दोस्तों जिस प्रकार से मनुष्य को बीमारियों से लड़ने के लिए और घाव को भरने के लिए एंटीसेप्टिक या फिर एंटीबायोटिक दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार से कंप्यूटर को भी सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस का इस्तेमाल किया जाता है। एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से वायरस के अटैक और डाटा को इंक्रिप्ट करने वाले वायरस से सुरक्षित रखने का कार्य करता है।
एंटीवायरस कैसे काम करता है? (How to Work Antivirus in Hindi 2021)
Antivirus kaise work karta hai in Hindi : दोस्तों अब हमने जान लिया कि एंटीवायरस क्या होता है (Anti-virus kya hai)? परंतु अब चलिए जानते हैं, कि एंटीवायरस आखिरकार कार्य कैसे करता है। एंटीवायरस हमारे सिस्टम में मौजूद सभी फाइलों को स्कैन करने का कार्य करता है और प्रत्येक एंटी वायरस स्कैनिंग के दौरान अपने अनुसार अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल फाइल को स्कैन करने के लिए करता है। इसी के जरिए फाइल और वायरस के बीच एंटीवायरस अंतर को समझ पाता है।इसी कार्य के आधार पर एंटीवायरस कंप्यूटर में एंट्री करने वाले वायरस को पहचानता है और उन्हें कंप्यूटर में आने से रोकता है। वायरस को रोकने और वायरस को ढूंढने के लिए एंटीवायरस अलग-अलग प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करता है, क्योंकि लगभग हर वायरस अपने अलग-अलग कार्य और प्रकार के हो सकते हैं। वायरस को पहचानने के लिए एंटीवायरस निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करता है।
- Signature-Based Detection (सिग्नेचर -आधारित डिटेक्शन)
- Heuristic-Based Detection (ह्युरिस्टिक-आधारित डिटेक्शन)
- Behavioral-Based Detection (बिहेवियरल -आधारित डिटेक्शन)
- Sandbox Detection (सैंडबॉक्स डिटेक्शन)
- Data Mining Techniques (डेटा मीनिंग तकनीक)
एंटीवायरस कितने प्रकार के होते हैं? (Antivirus kitne types ke hote hain in Hindi)
How many types of antivirus in Hindi : हमने अब तक जाना कि एंटीवायरस क्या होते हैं और एंटीवायरस कैसे कार्य करते हैं और आगे आप चलिए जानते हैं, कि एंटीवायरस कितने प्रकार के हो सकते हैं। लगभग सभी प्रकार के एंटीवायरस को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है और इनकी जानकारी इस प्रकार से नीचे विस्तार से है।
- Standalone antivirus software in Hindi :-
इस प्रकार के एंटीवायरस एक विशेष प्रकार की टूल के रूप में कार्य करते हैं और ऐसे एंटी वायरस वायरस का पता लगाने और उन्हें सिस्टम से हटाने के लिए ही बनाए गए होते हैं। ऐसे एंटीवायरस को पोर्टेबल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसे एक यूएसबी ड्राइव में भी आप इंस्टॉल कर सकते हैं। यूएसबी ड्राइव में ऐसे एंटीवायरस को इंस्टॉल करने से आप किसी भी सिस्टम के एडमिनिस्ट्रेशन में होने वाले वायरस इनफेक्टेड को इमरजेंसी स्कैन कर सकते हैं। मगर ऐसे पोर्टेबल प्रोग्राम रीयलटाइम सिक्योरिटी की सुविधा बहुत ही कम यूज़र को मिल पाते हैं। - Security software Suites in Hindi :-
Security software Suites एक एंटीवायरस प्रोग्राम से ज्यादा फीचर वाले होते हैं। ऐसे एंटीवायरस वायरस का पता लगाने और उन्हें हटाने से अतिरिक्त सभी प्रकार के हानिकारक सॉफ्टवेयर से लड़ने और कंप्यूटर एवं फाइलों को 24 घंटे सिक्योरिटी प्रदान करने की सुविधा अपने उपभोक्ताओं को देते हैं। कुछ इसी प्रकार के एंटीवायरस में पासवर्ड मैनेजर एक वीपीएन और यहां तक कि एक स्टैंडअलोन एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जैसे अतिरिक्त कार्य क्षमता भी उपभोक्ताओं को प्रदान की जाती है। - Cloud based antivirus in Hindi :-
CLOUD-BASED ANTIVIRUS एक बहुत ही नई प्रकार की ANTIVIRUS TECHNOLOGY है जो आपके कंप्यूटरों के बजाय ONLINE CLOUD में आपकी FILES को चेक करती है ताकि आपके COMPUTATIONAL TOOLS को FREE किया जा सके और तेज़ प्रतिक्रिया के लिए अनुमति दी जा सके। इन में आम तौर पर दो भाग होते हैं – CLIENT जो आपके कंप्यूटर पर है, यानि यूजर और TIME TO TIME वायरस और मैलवेयर स्कैन करता है |
एंटीवायरस के फायदे क्या हो सकते हैं? (Benefits of antivirus in Hindi 2021)
Antivirus ke benefits Hindi mein : हमने अब तक एंटीवायरस से संबंधित सभी प्रकार की लगभग महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जान लिया और अब चलिए जानते हैं, कि आखिर एंटीवायरस को इस्तेमाल करने के क्या क्या बेनिफिट हो सकते हैं, जो इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित बताए गए हैं।
- एंटीवायरस का इस्तेमाल करने से हमारे सिस्टम में मौजूद हमारे सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज पूरी तरीके से सुरक्षित रहते हैं।
- कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में किसी भी प्रकार के फाइल की डाउनलोडिंग पूरी तरीके से वायरस प्रोट्रैक्टेड होती है और यह सब कुछ सिर्फ एंटीवायरस के इस्तेमाल की वजह से संभव है।
- अगर आप एक प्रीमियम एंटीवायरस का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर सिस्टम में करते हैं, तो आप अपने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को भी सुरक्षित रखते हैं।
- कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद हार्ड डिस्क अभी भी करप्ट नहीं होती है।
- एंटीवायरस का इस्तेमाल करने से कंप्यूटर सिस्टम की गति कभी भी धीमी नहीं होती है।
एंटीवायरस के नुकसान क्या क्या हो सकते हैं? (Disadvantages of antivirus in Hindi)
Antivirus ke disadvantages Hindi mein : जैसे हमने अब तक जाना एंटीवायरस इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं, परंतु क्या आप जानते हैं, कि एंटीवायरस को इस्तेमाल करने के कुछ महत्वपूर्ण नुकसान भी हो सकते हैं, अगर आप नहीं जानते तो नीचे इसके बारे में जानकारी को पढ़ें।
- जब हम अपने कंप्यूटर सिस्टम में एंटीवायरस को इंस्टॉल करते हैं और एंटीवायरस जब सॉफ्टवेयर को नष्ट करने के लिए सभी फाइल और फोल्डर को स्कैन करता है, तो वह एक ही तरीका इसके लिए फॉलो करता है। ऐसे में जब कोई नया वाला सिस्टम को इस्पेक्टर करता है, तो एंटीवायरस उसे समझ नहीं पाता और उसके लिए कोई अलग ट्रीटमेंट नहीं दे पाता जिसकी वजह से कंप्यूटर सिस्टम को काफी ज्यादा क्षति भी हो सकती है।
- जब हम कंप्यूटर में मौजूद एंटीवायरस को अपडेट करते हैं, तब उस दौरान एंटीवायरस कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद सभी फाइल को स्कैन करता है और इस प्रक्रिया में काफी ज्यादा समय लगता है, जिसके वजह से हमारा कंप्यूटर सिस्टम बहुत ही धीमी गति से कार्य करने के लिए विवश हो जाता है।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने आप सभी लोगों को एंटीवायरस क्या है ( what is antivirus 2021 in Hindi) ? और एंटीवायरस किस प्रकार से कार्य करता है (antivirus kaise work Karta hai in Hindi 2021) ? एवं एंटीवायरस के फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं (advantage and disadvantage of antivirus 2021 in Hindi) ? इस विषय पर विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है। अगर आप सभी लोगों को आज की हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने मित्र जन और परिजन के साथ साझा करना ना भूले, क्योंकि इस लेख के जरिए उन्हें भी एंटीवायरस से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी मिल जाएगी, जिससे वह भी इसकी मूल्यता को समझ पाएंगे। लेख से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो।